लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों इस पूरी दुनिया में कई खूबसूरत और बेहतरीन इमारतें बनी हुई है, जो अपनी खास वजहो के कारण पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। आज हम आपको दुनिया के 3 सबसे खूबसूरत होटल दिखाने जा रहे हैं,जिनकी खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

1.एश्चर क्लिफ होटल
दोस्तों स्विटजरलैंड में बने एश्चर क्लिफ होटल को दुनिया का सबसे खूबसूरत होटल कहा जाता है। पहाड़ों में बने इस होटल की खूबसूरती और बनावट कुछ इस तरह है कि यहां आकर हर कोई दूसरी दुनिया में आने का एहसास महसूस करता है।

2.कोनराड होटल
दोस्तो मालदीव के रंगाली आइलैंड पर बने कोनराड होटल दुनिया का दूसरा सबसे खूबसूरत होटल कहा जाता है। दोस्तों बता दे कि समुद्र के बीच में बने इस होटल को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि नीचे से ऊपर की तरफ देखने पर मछलियों का तैरता हुआ खूबसूरत झुंड दर्शकों को नजर आता है।

3.एट्रप रीव्स होटल
दोस्तो फ्रांस के एट्रप रीव्स होटल को दुनिया का तीसरा खूबसूरत होटल कहा जाता है। हम आपको बता दें कि चारों तरफ बर्फबारी के बीच कांच की चारदीवारी से ढका ये होटल लोगों को स्वर्ग का एहसास कराता है।

Related News