Saffron with basil benefits: तुलसी के साथ केसर का इस्तेमाल करने पर होते हैं ये कमाल के हेल्थी फायदे
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार तुलसी और केसर कई तत्वों से भरपूर मानी जाती है। आयुर्वेद में तुलसी को इसके विभिन्न गुणों के कारण औषधि का दर्जा भी दिया गया है, वही केसर त्वचा के लिए रामबाण मानी जाती है। आयुर्वेद के अनुसार तुलसी और केसर का एक साथ सेवन करने पर हमें कई चौकाने वाले हेल्थी फायदे मिलते हैं। आज हम आपको तुलसी और केसर का सेवन करने से होने वाले कमाल के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.आयुर्वेद के अनुसार केसर और तुलसी की तासीर गर्म होती है, इस कारण सर्दियों में दूध में तुलसी के पत्ते और केसर डालकर पीने पर सर्दी जुकाम की समस्या दूर रहती है, साथ ही हमारे शरीर को ठंड भी नहीं लग पाती है।
2.आयुर्वेद के अनुसार केसर रंग को गोरा करके त्वचा में चमक लाता है और तुलसी त्वचा को अंदर से साफ कर, दाग धब्बों को दूर करती है।
3.दूध में तुलसी के पत्ते और केसर डालकर पीने से ही रोग प्रतिरोधकता क्षमता भी बढ़ती है, जिससे बीमारियां हमसे दूरी बनाकर रहती है।