The Complete Miss Marple: यह है अब तक की सबसे मोटी प्रकाशित किताब, जिसमें है 4,032 पेज
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों दुनिया में लाखों करोड़ों किताबें लिखी जा चुकी है, जिनमें से कुछ किताबें अपनी अजीबोगरीब खूबियों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। दोस्तों आज हम आपको अब तक की सबसे मोटी प्रकाशित किताब के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अब तक की सबसे मोटी प्रकाशित किताब ‘द कम्प्लीट मिस मार्पल’ (The Complete Miss Marple) है, जो 20 लघु कहानियों और 12 रहस्य उपन्यासों का संग्रह है। दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि यह किताब 12.67 इंच चौड़ी, जिसमें 4,032 पेज है। बता दे की इस किताब की लेखिका ‘अगाथा क्रिस्टी’ (Agatha Christie) है।