यह है दुनिया का एकमात्र McDonald's स्टोर, जो यूज करना है Blue Logo
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में लाखों मैकडॉनल्ड्स स्टोर बने हुए हैं, जो दूर से ही पहचान लिए जाते हैं। हम आपको बता दें कि मैकडॉनल्ड्स स्टोर का लाल कलर में लिखा हुआ M लोगों को दूर से ही दिखाई दे जाता है। हम आपको बता दें कि दुनिया के लगभग सभी देशों में मैकडॉनल्ड्स स्टोर बने हुए हैं, जहां रेड कलर में ही मैकडॉनल्ड्स स्टोर लिखा जाता है। लेकिन दोस्तों दुनिया में एक मैकडॉनल्ड्स स्टोर ऐसा भी है, जो Blue Arches इस्तेमाल करता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अमरीका के Sedona, Arizona में बना मैकडॉनल्ड्स स्टोर दुनिया का एकमात्र मैकडॉनल्ड्स स्टोर जो लोगो के रूप में Blue Arches इस्तेमाल करता है। हम आपको बता दें कि इस स्टोर पर लिखा हुआ मैकडॉनल्ड्स का M रेड कलर की बजाय ब्लू कलर में लिखा जाता है।