यह है दुनिया में सबसे अनोखा कपल, दर्ज करा चुका है अनोखा Record
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो दुनिया में शादी करना लगभग सभी लोगों के लिए सौभाग्य की बात होती है। दोस्तो ऐसा कहा जाता है कि जोड़ियां भगवान ही बनाता है हालांकि कई जोड़ियां ऐसी होती है जो अपनी अनोखी और अजीबोगरीब खूबियो के लिए जानी जाती है। दोस्तों आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे ही कपल के बारे में बताने जा रहे है, जिसने अपने नाम एक अनोखा गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड भी दर्ज कराया है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ब्रिटेन के रहने वाले James और Chloe ने दुनिया में लंबाई के मामले में सबसे ज्यादा अंतर वाले कपल है। बता दे कि इस अनोखे कपल में जेम्स 3 फीट 7 इंच के दूल्हे और Chloe 5 फीट 4 इंच की दुल्हन हैं।