यह है अंग्रेज़ी का सबसे कठिन टंग ट्विस्टर, दर्ज हो चुका है World record
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार लोग फालतू बैठे-बैठे कई तरह गेम्स खेलने लगते हैं, जिनमें टंग ट्विस्टर भी एक रोचक खेल माना जाता है। दोस्तों टंग ट्विस्टर खेल में सामने वाले व्यक्ति को एक कठिन वाक्य दोहराने के लिए कहा जाता है जो एक जैसे शब्दों से बना होता है। दोस्तों टंग ट्विस्टर को लेकर कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिया जाता है। दोस्तों आज हम आपको एक अंग्रेजी टंग ट्विस्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अंग्रेजी का सबसे कठिन टंग ट्विस्टर कहा जाता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि द सिक्स्थ सिक शेख्स सिक्स्थ शीप्स सिक (The sixth sick sheikh’s sixth sheep’s sick) को अंग्रेजी का सबसे कठिन टंग ट्विस्टर माना जाता है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अंग्रेजी टंग ट्विस्टर को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अंग्रेज़ी के सबसे कठिन टंग ट्विस्टर का खिताब भी मिला हुआ है।