रियलिटी शो के दौरान ये है माधुरी दीक्षित की अब तक की सबसे बेस्ट ड्रेसिंग लुक
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित पिछले काई सालों से अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाती आ रही है. आज भी माधुरी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
माधुरी की एक झलक पाने के लिए फैन्स आज भी बेकरार रहते हैं. वहीं माधुरी दीक्षित द्वारा जज किए जाने वाले कलर्स डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सभी कंटेस्टेंट अपनी कमाल की परफॉरमेंस से सभी का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. साथ ही माधुरी दीक्षित हम सभी का ध्यान अपने खूबसूरत अवतार के कारण हर बार खिचती हुईं नजर आती हैं।
आप भी माधुरी के इस स्टाइल को किसी पार्टी या फंक्शन के लिए कॉपी कर सकती है। यह सिंपल के साथ यूनिक और स्टाइलिश भी है। एक बार शो के दौरान काले रंग की साड़ी जिसे मोनिका और करिश्माद्वारा डिजाईन की हुई माधुरी पर बेहद आकर्षक लग रही हैं।
अनीता डोंगरे द्वारा डिजाईन किए गये इस पीले रंग के लेहेगे में माधुरी की खूबसूरती में चार चांद लगते नजर आ रहे हैं।
मिकी कांट्रेक्टर द्वारा बनाई गयी इस नील रंग की साड़ी में माधुरी बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। वरुण और निधिका द्वारा डिजाईन किए गये इस प्यारे से अनारकली ड्रेस में माधुरी से ज्यादा शायद ही कोई और खूबसूरत लग सकता है।