Real milk Identification: ऐसे करें असली और नकली दूध की पहचान
लाइफस्टाइल डेस्क। दूध कैल्शियम सहित कई पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है, जिसका सेवन हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। लेकिन दोस्तों अगर हम असली की जगह नकली दूध का सेवन करेंगे, तो वह हमारे लिए हानिकारक साबित होगा। आज कल मिलावट का चलन जोरों जोरों पर चल रहा है, जिस कारण लगभग सभी खाद्य सामग्रियों में मिलावट की जा रही है, जिससे दूध भी अछूता नहीं है। आज हम आपको असली और नकली दूध की पहचान करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप असली दूध का ही सेवन करें।
1.दोस्तो किसी लकड़ी या पत्थर पर दूध की एक या दो बूंद गिराये, अगर दूध बहकर नीचे की तरफ गिरे और सफेद निशान बन जाए तो दूध पूरी तरह से शुद्ध है।
2.दोस्तों एक कांच की शीशी में थोड़ा सा दूध लेकर जोर से हिलाए, अगर दूध में झाग निकलने लगे तो इस दूध में डिटरर्जेंट मिला हुआ है और यह पूरी तरह नकली है।
3.असली और नकली दूध की पहचान करने के लिए दूध को दोनों हाथों में लेकर रगड़कर देखें, असली दूध में चिकनाहट महसूस नहीं होगी लेकिन अगर दूध नकली हुआ तो चिकनाहट महसूस होगी।