ये है भारत की सबसे लंबी हाईट वाली ‘कुलकर्णी फैमिली’, पिता की लंबाई 7 फीट से ज्यादा तो बेटी है 6 फीट 4 इंच
कई लोग अपनी कम हाइट के कारण परेशान रहते हैं। वहीं आज हम आपको भारत की एक ऐसी फैमिली के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सबसे ज्यादा लंबाई का रिकॉर्ड बनाया हुआ है। हम बात कर रहे हैं पुणे के ‘कुलकर्णी परिवार’ की जिसे सबसे लंबे लोगों की फैमिली कहा जाता है। ‘कुलकर्णी परिवार’ के हर मेम्फर की लंबाई लगभग 6 फ़ीट या उससे ऊपर है। इस फैमिली में चार सदस्य हैं। माता-पिता और उनकी दो बेटियों की हाइट सभी 6 फीट से ज्यादा है।
भारत की सबसे लंबी जोड़ी हैं ‘कुलकर्णी जोड़ी’
पुणे में रहने वाले ‘कुलकर्णी परिवार’ के हेड शरद कुलकर्णी की हाइट 7 फ़ीट 1.5 इंच है। उनकी पत्नी संजोत की हाइट 6 फ़ीट 2.6 इंच हैं। इनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी शामिल है।
बेटियां 6 फ़ीट से अधिक
शरद और संजोत कुलकर्णी की बड़ी बेटी मुरूगा की हाइट 6 फ़ीट 1 इंच है, जबकि छोटी बेटी सान्या की हाइट 6 फ़ीट 4 इंच है। कुलकर्णी साहब पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज कम ही करते हैं।
कुलकर्णी परिवार’ अब अपनी पूरी लंबाई के साथ विश्व रिकॉर्ड भी बना चुका हैं। शरद (पिता), संजीत (मां), मृगा और सान्या (बेटियां) की कुल ऊंचाई 26 फ़ीट है। परंतु, वर्तमान में ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में World’s Tallest Family की कोई कैटेगरी नहीं है।