वैसे आज के समय बहु ऐसा कम लड़का या लड़की होगी जिसका कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड नहीं होगा। वैसे बात करे लड़को की तो आपको बात दे कि लड़को छोटे कद की लडकियाँ प्यारी लगती हैं इसमें कोई शक नहीं,ऐसा कौन नहीं होगा जो चाहेगा कि उसकी गर्लफ्रेंड क्यूट हो, इसके अलावा भी ऐसी ढ़ेरों वजहें हैं जिसके कारण लड़को को छोटे कद की लडकियाँ लुभाती हैं, तो चलिए जानते है इसके बारे में ,,,


जो लड़कियां छोटे कद की होती हैं वो क्यूट तो होती ही हैं साथ में वे लंबी लड़कियों की तुलना में केयरिंग भी अधिक होती हैं, जब अपकी क्यूट गर्लफ्रेंड आपका इतना केयर करती है तो आपका मूड खुद ही ठीक हो जाता है।

आपकी गर्लफ्रेंड कोई ऊंची चीज उतारना चाहती है पर पहुंच नहीं पा रही ऐसे में आप जब उसकी मदद करते हैं तो वह क्षण अपने आप ही रोमांटिक बन जाता है, और आप अपनी गर्लफ्रेंड को हग करने से खुद को रोक नहीं पाते।

आपकी गर्लफ्रेंड जब भी आपको झप्पी देती है तो उसका सर ठीक आपके सीने तक पहुंचता है. ऐसे में वह आपकी दिल की धड़कन को साफ-साफ सुन सकती है। लड़कों को यह पल बहुत ही प्यारा लगता है और वे चाहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड बार-बार उनसे इस तरह गले मिले।

Related News