समर वेडिंग के लिए बेस्ट हैं जरीन खान के यह 8 परफेक्ट ड्रेसेज
जरीन खान बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। हांलाकि उनका फिल्मी सफर ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने के चलते जरीन खान अपने बोल्ड अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।
फिल्मों में आने से पहले जरीन का ड्रेसिंग स्टाइल काफी सिंपल था, लेकिन समय के साथ उन्होंने न केवल अपना वजन घटाया बल्कि अपने ड्रेसिंग सेंस को भी बिल्कुल चेंज कर लिया। चलिए आज हम आपको जरीन की कुछ ट्रेडीशनल ड्रेसेज दिखाते हैं, जो समर सीजन के लिए परफेक्ट है।
1- यह थ्रैड इम्ब्रॉयडर्ड लहंगा समर वेडिंग के लिए बेस्ट है।
2- येलो कलर का क्रेज इन दिनों खूब हैं। आप जरीन की इस साड़ी से आइडिया ले सकती है।
3- प्लेन अनारकली के साथ बनारसी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
4- यह शियर पैस्टल साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।
5- फ्लोरल स्कर्ट के साथ येलो अनारकली भी ट्राई कर सकती हैं।
6- समर के लिए यह व्हाइट एंड येलो अनारकली सूट भी बेस्ट है।
7- आप इंडो-वैस्टर्न में जरीन का यह धोती ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
8- यदि आप किसी फंक्शन में जा रही हैं, तो लाइट इम्ब्रॉयडरी वाला अनारकली ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।