Egg hair mask: बालों के लिए फायदेमंद साबित होगा अंडे का यह देसी मास्क
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अधिकतर लोग बालों को पोषक तत्व देने और बालों में हो रही दो मुंहे बालों की समस्या,डैंड्रफ, बाल झड़ने की समस्या को छुटकारा समाप्त करने के लिए कई तरह के देसी तरीकों का उपयोग करते हैं। आज हम आपको बालों के लिए फायदेमंद अंडे के देसी मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों एक अंडे को तोड़कर उसमें एक चम्मच दही और आधा नीबू का रस अच्छे से मिलाकर बालों में जड़ तक लगाकर मसाज करके करें और करीब 45 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को धो ले। दोस्तों इस देसी मास्क का उपयोग सप्ताह में दो बार करने पर बाल में हो रही लगभग सभी समस्याएं समाप्त हो जाती है।