Shoulder pain relief tips: कंधे के दर्द में राहत दिलाता है यह देसी उपाय
स्पोर्ट्स डेस्क। अचानक भारी वजन उठाने और काफी समय तक भारी काम करने के कारण कंधे में तेज दर्द होने लगता है, जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरीके की दर्द निवारक दवाइयों का उपयोग करते हैं जो कुछ समय ही असर दिखा पाती हैं। आज हम आपको कंधे के दर्द की समस्या में छुटकारा पाने का एक अचूक उपाय बताने जा रहे हैं जो कंधे के दर्द को जड़ से समाप्त कर देगा। कंधे में दर्द होने पर रोजमेरी ऑयल से दर्द वाले कंधे की मालिश करे, इससे प्रभावित हिस्से का रक्त प्रवाह बेहतर होता है जो कंधे के दर्द में राहत दिलायेगा।