इस हाई वेस्ट रेड पैंट ने शिल्पा शेट्टी को दिया बेहद खूबसूरत लुक
Third party image reference
बॉलीवुड की साड़ी क़्वीन शिल्पा शेट्टी का ड्रेसिंग स्टाइल का सेंस सबसे बेस्ट है। अगर बात करे इनकी ड्रेसिंग स्टाइल की तो सिर्फ साड़ी ही नहीं वेस्टर्न ड्रेस में भी बहुत ही स्टाइलिश नज़र आते है। रियलिटी शो की जज शिल्पा शेट्टी हाल में ही रेड कलर के पैंट में नजर आईं। आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी अपना नया रियलिटी शो 'Hear Me, lOVE Me' को प्रमोट करने के लिए मुंबई के महबूब स्टूडियों में स्पॉट हुईं।
Third party image reference
शिल्पा के लुक की बात करें तो उन्होंने ज़ारा ब्रांड का रेड पैंट पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने लाइट पिंक कलर की बेकलेस टॉप पहनी थी। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। अपने लुक को पूरा करने के लइए कानों में गोल्डन हुक पहनी हुई थी
Third party image reference
आज के समय में हाई वेस्ट पैंट पहनना का ट्रेंड काफी बढ़ा है। अगर आप चाहती है कि आपके पास भी ये प्यारा सा रेड पैंट हो तो शिल्पा शेट्टी की ये रेड पैंट है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन। और इस पेंट को आप किसी भी तरह के टॉप के साथ वियर कर सकते है।