आप सभी ने अंडे का सेवन किया होगा और वाइट और ब्राउन एग्स देखें होंगे। लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े अंडों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस मुर्गी के एक अंडे की तुलना अन्य मुर्गियों के अंडे से करें, तो इसका साइज तीन गुना ज्यादा है। लोग इन अण्डों में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं।

इंग्लैंड के साउथ यॉर्कशायर में रहने वाली 71 साल की जेनिस शार्प ने सोशल मीडिया पर खरीद कर लाए इस अंडे की तस्वीर शेयर की। एक अंडा बाकियों के मुकाबले तीन गुना ज्यादा बड़ा था। जब जेनिस ने इसे तोडा तो इसके अंदर से तीन एग योक निकले। उसे इस बात पर विश्वास नहीं हुआ तो उसने फोटो क्लिक कर के इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।

ये अंडा फार्म हाउस की एक मुर्गी पेप्पा का है। पेप्पा अन्य मुर्गियों के मुकाबले तीन गुना बड़े अंडे देती है। यहाँ के मालिक ने कहा कि पेप्पा यहाँ की क्वीन है और उसके अंडे बेहद बड़े होते हैं। पेप्पा तीन साल की है। उनके फ़ार्म में हजारों मुर्गियां है लेकिन पेप्पा की पहचान बिल्कुल अलग है।

काफी महंगे बिकते हैं पेप्पा के अंडे
फ़ार्म में पेप्पा के अंडे काफी मशहूर हैं। फ़ार्म पेप्पा के अंडों को 312 रुपए दर्जन बेचते हैं। ब्रिटिश एग इनफार्मेशन सेंटर के मुताबिक, एक अंडे में से तीन जर्दी निकलने के चांसेस 25 मिलियन केस में एक होता है।

Related News