तरह-तरह के शैंपू का इस्तेमाल करने की वजह से लोगों के सिर में डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या हो जाती है, जिन से छुटकारा पाने के लिए वह महंगे महंगे हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन खास फायदा नहीं हो पाता है। आज हम इस समस्या से छुटकारा पाने का आपको एक देसी और आयुर्वेदिक नुस्खा बताने जा रहे हैं।

बालों में हो रहा डैंड्रफसे छुटकारा पाने के लिए आप दो पके केले और आधा पका पपीता लेकर इन्हें अच्छे से छीलकर मैश कर लें। इन पेस्ट को बालों में जड़ों तक लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और करीब 30 मिनट बाद किसी भी हर्बल शैंपू से अपना से साफ कर ले।

पपीता और केले के इस देसी फेस मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करने पर कुछ ही दिनों में बालों में हो रही समस्याएं समाप्त हो जाएगी। और आपके बालो में चमक भी आ जायेगा।

Related News