बेहतरीन गुणों से भरपूर है यह घास, इस तरह इस्तेमाल करने से कई बीमारियां हो जाती है दूर
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आपने अपने आसपास कई तरह की घास उगी हुई देखी होगी, जिन्हें आमतौर पर जानवर खाते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि कई घास औषधीय गुणों से भरपूर होती है, जो हमारे सेहत के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है। आयुर्वेद के अनुसार दर्भ एक जड़ी-बूटी की तरह काम करता है और दर्भ के अनेक औषधीय गुण भी हैं। दोस्तों आज हम आपको दर्भ घास के औषधीय गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.आयुर्वेद के अनुसार गठिया रोग के असहनीय दर्द में दर्भ के इस्तेमाल से लाभ मिलता है। गठिया होने पर दर्भ की जड़ का काढ़ा 10-30 मिली मात्रा में पीने से गठिया में लाभ होता है।
2.नाक संबंधी बीमारियां होने पर दर्भ की जड़ को पीसकर रस निकालकर 1-2 बूंद रस को नाक में डालने से नाक से जुड़ी बीमारी ठीक हो जाती है।
3.बदहजमी,दस्त, पेचिस, पेट के कीड़े, डायबिटीज की समस्या होने पर दर्भ की जड़ का काढ़ा 10-30 मिली में पीने पर लाभ मिलता है।
4.पेशाब करते समय जलन और दर्द की समस्या होने पर दर्भ की जड़ का काढ़ा बनाकर 10-30 मिली मात्रा में पीने पर फायदा होता है।