इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची आउटफिट्स इतने ग्रेसफुल-एलिगेंट और क्लासी होते हैं, जिसमें बिना किसी तामझाम के भी सुंदर दिखा जा सकता है। हाल में मुंबई की एक दुल्हन को जब डिज़ाइनर लहंगे में देखा गया, तो हर कोई उनकी खूबसूरती को देखते रह गए।

इस बात में कोई दोराय नहीं कि ट्रेडिशनल इंडियन स्टाइल के कपड़ों में लहंगा एक ऐसा आउटफिट है, जिसमें बिना किसी तामझाम के भी सुंदर दिखा जा सकता है। बात करे इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची उनके डिज़ाइन किए हुए लहंगे न केवल पहनने में बहुत हल्के होते हैं बल्कि ग्लैमर, सेक्सीनेस और मॉडर्नाइजेशन का परफेक्ट बैलेंस भी एकदम चरम होता है।

हाल में मुंबई की एक दुल्हन को जब डिज़ाइनर के डिज़ाइन किए हुए लहंगे में देखा गया, तो उनको देखकर हर किसी को अंबानी परिवार के बहू श्लोक मेहता की याद आ गयी क्योकि दोनों का लेहना एक ही है।

Related News