सिर्फ खाना खाते हुए वीडियो अपलोड कर के हर महीने करोड़ों कमा लेती है ये लड़की, लोगों में इन्हे देखने का है जबरदस्त क्रेज
ये बात हम सभी जानते हैं कि यूट्यूबर या ब्लॉगर अपने वीडियोज से लाखों-करोड़ों रुपए कमाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी यूट्यूबर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुछ क्रिएटिव कर के नहीं बल्कि खाना खाते हुए वीडियोज अपलोड कर के लाखों रुपए की कमाई कर रही है। 27 साल की यूट्यूबर नाओमी मॉकरे इसी तरह करोड़ों रुपए कमाती है। उनके यूट्यूब चैनल का नाम Hunnibee ASMR है।
जब भी वे कोई वीडियो अपलोड करती है तो उस पर मिलियन्स में व्यूज होते हैं और इसी तरह वे हर महीने 7 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करती हैं। उनके 76 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
नाओमी मॉकरे कनाडा के ओंटारियो की रहने वाली हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि वे दुनिया की Autonomous sensory meridian response यूट्यूबर्स में से एक हैं।
नाओमी मॉकरे का कहना है कि उनके 85% व्यूअर्स 2 साल से 30 साल के बीच के हैं। उनके पैरेंट्स भी मेरे वीडियोज देखते हैं। दरसअल, नाओमी ने ये बात उस सवाल के जवाब में कही, जहां लोगों ने उनके कंटेट के नेचर पर सवाल उठाए थे। लोगों का मानना था कि नाओमी का कंटेट देखने में सेक्शुअल है।
खाती हैं अजीबोगरीब चीजें
नाओमी मॉकरे आपको अपने वीडियोज में अलग अलग अजीब चीजें खाते दिखाई देंगी। वे शैंपेन की बोतल और हेयरब्रश जैसी चीजें खाती हुई दिखती हैं। उनके ऐसे एक वीडियो को 8 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ये सभी चीजें खाने योग्य चीजों से ही बनी होती है। उनके चैनल पर वैसे कई वीडियो हैं, जिस पर वह कई बेतरतीब चीजें खाती हुईं दिखी हैं। कुछ वीडियोज में वह नूडल्स और बर्गर खाती हुई भी दिख रही हैं।