दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले इस फूल को कहा जाता 'हैप्पी एलियन', जानिए इसके पीछे की रोचक वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में फूलों की अलग-अलग तरह की हजारों की संख्या में प्रजातियां मौजूद है, जिनमें से कई प्रजाति बेहद अनोखी मानी जाती है। आज हम आपको दक्षिण अमरीका में पाए जाने वाले एक ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे है, जिसे 'हैप्पी एलियन' भी कहा जाता है। बता दे कि दक्षिण अमेरिका के Tierra Del Fuego में पाया जाने वाला Chamber Maids Flower दिखने में एक एलियन की जैसे ही नजर आता है जिसे 'हैप्पी एलियन' और डार्विन की चप्पल भी कहा जाता है।