साड़ी का ये फैशन इन दिनों कर रहा है ट्रेंड, आप भी करें ट्राई
आजकल शादी के दौरान हर कोई ट्रेडिशनल लुक फॉलो कर रहा है। बात करे बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार की नातिन सायशा सहगल की तो 10 मार्च को मुस्लिम रीति-रिवाज से तमिल एक्टर आर्या से शादी की। शादी के बाद इस कपल का वेडिंग रिसेप्शन चेन्नई में रखा गया। कपल के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज सामने आई हैं, जिसमें न्यूली मैरिड कपल एक साथ बेहद खुश नजर आ रहा है।रिसेप्शन में सायशा ने रेड कलर की ट्रेडिशनल गुजराती साड़ी पहनी। सायशा की साड़ी पर गोल्डन प्रिंट और हैवी बॉर्डर था। साड़ी की बात करे तो सायशा की रेड कलर की साड़ी बहुत ही खूबसूरत है।इन दिनों ट्रेडिशनल गुजराती साड़ी बहुत ही ट्रेंड में है। इससे पहले नीता अंबानी की बेटी ईसा अंबानी ने अपनी शादी में पहना था। अगर आप भी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली है, तो आप इस स्टाइल को ट्राई कर सकती है।