दूध से स्नान करती है टीवी की ये मशहूर अभिनेत्री और जीती है राजकुमारी की तरह ज़िन्दगी, देखे तस्वीरे
बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह कलाकार काफी ज्यादा रईस होने की वजह से राजा-महाराजाओं के जैसी जिंदगी जिया करते हैं। आपने अक्सर कई सारे कलाकारों के रईस लाइफ स्टाइल को देखा भी होगा। परंतु आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री की लाइफ स्टाइल के बारे में बताने वाले हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि यह अभिनेत्री आज राजकुमारी वाली जिंदगी जिया करती है। एक राजकुमारी वाली जिंदगी जीने के साथ ही यह अभिनेत्री दूध से स्नान करती है और अपने पैरों में चांदी की चप्पल पहनती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है वह अभिनेत्री। तो चलिए बताते हैं आपको उस अभिनेत्री के बारे में-
हम आपको जिस अभिनेत्री के बारे में बताने वाले है वो कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी है जो अपनी जिंदगी राजकुमारी की तरह जीती है। दिगांगना सूर्यवंशी एक ऐसी अभिनेत्री है जो बहुत ही कम उम्र में ही सफलता हासिल की है| दिगांगना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वर्ष 2002 में सोनी के टीवी शो क्या हादसा क्या हकीकत से रखा, इसके बाद वह कई अन्य सीरियल्स में नजर आयीं लेकिन दिगांगना को असली पहचान स्टार प्लस के शो “वीरा – एक वीर की अरदास” से मिला था और इस सीरियल ने दिगांगना को बहुत ही लोकप्रिय बना दिया था| इसके बाद दिगांगना रियलिटी शो “बिग बॉस” में नजर आई थी और बिग बॉस में दिगांगना सबसे छोटी उम्र की प्रतियोगी थी|
दिगांगना अभिनेत्री के अलावा एक लेखक भी है। इन्होंने एक नोवल भी लिखी है जिसका नाम ‘निक्सी द मरमेड एंड द पॉवर ऑफ़ लव’ है। लेकिन हक़ीकत में आप इनके ठाट-बाट को देखकर हैरान रह जायेंगे ये अपने माता-पिता की इकलौती संतान है जिनका जन्म बहुत ही मिन्नतों के बाद हुआ था। दिगांगना अपने माता-पिता की एक ही संतान होने के कारण परिवार के सारे सदस्य दिगांगना से बहुत प्यार करते हैं और दिगांगना की हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं|
दिगांगना के घर के सारे सदस्य इन्हें बहुत प्यार करते है ये एक बहुत ही अमीर घराने से ताल्लुक रखती है। दिगांगना के अनुसार जब वे दस साल की थी तब उन्होंने उनके पापा से सोने की घड़ी के लिए ज़िद की थी और उनके पापा ने उनकी इस ज़िद को पूरा भी किया था।दिगांगना के पापा ने उनको सोने की घड़ी लाकर भी दी जिसे वे अपने हर जन्मदिन पर पहनती है।दिगांगना का जन्मदिन बहुत ही खास होता है उस दिन वे एक राजकुमारी की तरह ट्रीट की जाती है।दिगांगना को उनके जन्मदिन पर दूध और पानी से स्नान करवाया जाता है और उबटन भी लगाया जाता है। इसके साथ ही साथ दिगांगना को उनके जन्मदिन के दिन ढेर सारे आभूषणों से उनके शरीर को सजाया जाता है।
जानकारी के मुताबिक दिगांगना के पास आज आभूषणों का एक ढेर मौजूद है। उनका एक कमरा आज के दौर में आभूषण से हमेशा भरा हुआ रहता है। उनके इस कमरे में चांदी का चप्पल और तरह-तरह के छोटे बड़े आभूषण रखे जाते हैं। एक अलग कमरे में रखे गए उन आभूषणों का इस्तेमाल दिगांगना अपने जन्मदिन के दिन ही किया करती है। काफी सारे गहनों को पहनने की वजह से दिगांगना अपने जन्मदिन के दिन एक राजकुमारी से बिल्कुल भी कम नजर नहीं आती।