इस अंडे में हैं दुनिया भर की खूबियां, 1 ही अंडे में भर जाता है पूरे परिवार का पेट
दुनिया भर के तमाम लोगों की नाश्ते की प्लेट में अंडा ज़रूर होता है, लेकिन अब हम आपको एक ऐसे अंडे के बारे में बताते हैं, जो एक बार उबलकर तैयार हो जाए तो पूरे परिवार का पेट भर जाएगा।
हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे विशालकाय पक्षी शुतुरमुर्ग की, जब शुतुरमुर्ग खुद इतना बड़ा होता है, तो उसके अंडे भी बड़े ही होते हैं, इतने बड़े कि अगर इसे डेढ़ घंटे उबालने का धैर्य आपने दिखा दिया, तो पूरा परिवार एक ही अंडे में अपना नाश्ता खत्म कर लेगा, इन अंडों को देखेंगे तो आपको ये मुर्गी के अंडों का ही बड़ा रूप लगेंगे।
इस अंडे का वजन 1 से 1.3 किलो तक हो सकता है और एक ही अंडे के अंदर 2000 कैलोरीज़ होती हैं, मुर्गी के 24 अंडे में मिल जाएं तो शुतुरमुर्ग के एक अंडे की बराबरी नहीं कर सकते।