फैशन में छाया हुआ है ये ड्रेस, जिसमे इन दिनों बॉलीवुड हसीनाएं दिखा रही है जलवा
एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। उनके गाने भी काफी तेजी से वायरल होते हैं और काफी पसंद किए जाते हैं। नेहा कक्कड़ इस समय एक बात को लेकर चर्चा में चल रही हैं लेकिन इस बार वो काफी ज्यादा ट्रोल भी हो रही हैं। दरअसल लॉकडाउन में नेहा कक्कड़ ने कपड़े नहीं बल्कि तकिए से ही खुद को ढंकती दिखी। नेहा का ये अतरंगी स्टाइल वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपने इस वीडियो को शेयर किया। इसमें वह तकिए से खुद को ढकती नजर आईं। उन्होंने जबरदस्त एक वीडियो भी शूट किया और दूसरों को भी ये अतरंगी चैलेंज दिया। वीडियो में नेहा गजब ही नेहा का स्वैग देखने को मिला। बड़ा काला चश्मा, खुले बाल और पिलो से खुद को कवर किए वह दिख रही हैं। वीडियो में गाना बज रहा है और उनका टशन लोगों को इंप्रेस कर रहा है।
वही बात करे एक्ट्रेस पायल राजपूत की तो पिछले दिनों अपनी अतरंगी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में थीं, दरअसल पायल ने पिलो चैलेंज लिया था जिसमें तकिये को ड्रेस की तरह पहना जाता है, पायल इस पिलो चैलेंज की तस्वीरों के चलते खूब ट्रोल हुई थीं।