Pink and beautiful lips: धनिया के इस घरेलू उपयोग से होठों का कालापन हो जाता है दूर, होठ जाते हैं गुलाबी और खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई लोग धूम्रपान और चाय का अधिक उपयोग करते हैं, जिस कारण उनके होठों पर कालापन की समस्या दिखाई देने लग ती है। होठों का कालापन दूर करने के लिए लोग महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, लेकिन होठों का कालापन दूर नहीं हो पाता है। आज हम आपको होठों का कालापन दूर करने का धनिया का एक अचूक उपाय बताने जा रहे हैं। होठों का कालापन दूर करने के लिए पांच धनिये की पत्तियां पीसकर पेस्ट बना लें। अब धनिए की पत्तियों के इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद होठों को गुनगुने से पानी से साफ कर ले और कॉटन के सहायता से गुलाब जल लगा ले। दोस्तों जानकारी के लिए बता दे की धनिये में अम्बेलिफेरोन कंपाउंड होता है, जो पिगमेंटेशन को दूर करके डार्क लिप्स को गुलाबी बनाने में मदद करता है।