Oily skin: गर्मियों में ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट है ये देसी फेसपैक
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों वैसे तो गर्मियों में सभी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी ऑयली स्किन वाले लोगों को होती है। हम आपको बता दें कि ऑयली स्किन वाले लोगों के फेस पर गर्मी में ज्यादा ऑयल दिखाई देने लगता है, जिस कारण धूल मिट्टी भी जमने लगती है। दोस्तों ऑयली स्किन होने के कारण कई बार धूल मिट्टी जमने के कारण पिंपल्स और मुंहासे जैसी समस्याएं भी होने लगती है। आज हम आपको ऑयली स्किन वालों के लिए एक देसी फेस पैक बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग करने पर उनके चेहरे पर निखार बना रहेगा, साथ ही स्किन संबंधी परेशानियां भी दूर रहेगी। दोस्तों गर्मियों में स्किन संबंधी परेशानी से बचे रहने के लिए ऑयली स्किन वाले लोग 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध, 8-10 बादाम और 1 चम्मच शहद को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीसकर बारीक उबटन तैयार कर ले। अब आप इस उबटन को फेस पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं और सूख जाने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। दोस्तों इस देसी फेस पैक का उपयोग सप्ताह में दो बार करने पर ऑयली स्किन वाले लोगों के चेहरे पर गर्मियों में निखार बना रहेगा, साथ ही स्किन संबंधी परेशानियां भी दूर रहेगी।