Recipe: सबके मन को भाएंगे घर पर बने यह लजीज मूंगफली के लड्डू, देखें रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। भारत में अलग-अलग तरह के लड्डू बनाकर खाए जाते हैं। हर मौसम के हिसाब से भारत में अलग-अलग लड्डू का सेवन किया जाता है। आज हम आपको मूंगफली के लजीज और सेहतमंद लड्डू बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप घर पर लजीज और सेहतमंद मूंगफली के लड्डू बनाकर खा सकते हैं। यह लड्डू बड़े और बूढ़ो सभी को बेहद पसंद आएंगे।
घर पर मूंगफली के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में मूंगफली के दोनों को भूनकर निकाल लें। अब आप दरदरे पीसे हुए बादाम में कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल भूनकर मूंगफली के दानों में मिला दें। इसके बाद आप कढ़ाही में धीमी आंच पर गुड़ और पानी रखकर गुड़ पिघल जाने तक पकाकर इसमें मूंगफली वाले मिश्रण को डालकर छोटे छोटे लड्डू बना ले और घरवालों को खिलाएं। आप चाहो तो इन्हें किसी भी एयर कंटेनर में स्टोर करके भी रख सकते हैं और रोजाना इसका स्वाद ले सकते हैं।