होंठों पर नहीं है सर्जरी करवाने की जरूरत, ऐसे घर पर बनाए आकर्षक
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है जिससे हर मौके पर वह सुंदर दिख सके चेहरे की तरह अपने होंठों को ओर भी ज्याद आकर्षक दिखाने के लिए वह कुछ न कुछ करती रहती है जिससे वह ख्ूाबसूरत दिख सके जिसके लिए कई महिलाए सर्जरी भी करवा लेती है और इससे कई बार उनका लुक भद्दा भी नजर आने लगता है ऐसे में अगर आपके होंठ पतले हैं तो आपके लिए हम कुछ ऐसे टिप्स लाए है जो आपकों परफेक्ट लुक देंगे आइए जानते है
अगर आप भी अपने होंठो की ख्ूाबसूरती को और ज्याद बढ़ाना चाहती है तो आप क्रीमी टेक्स्चर वाली लिपस्टिक यूज कर सकते है जो होंठों को एक्स्ट्रा लेयर देती है जिससे आपके पतले होंठ का अच्छा लुक आ सकता है पर ध्यान रहे लिप ग्लॉस या लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद इसे दोबारा लगाना है
इस बात का भी ध्यान रखें की लिप कलर लगाने से पहले एक्सफोलिएशन जरूरी होता है जिससे होंठ चिकने और मुलायम रहेगे बाजार में एक्सफोलिएटिंग लिप स्क्रब से आसानी से उपलब्ध है इसी तरह आप लिपस्टिक लगाने के बाद टिश्यू पेपर से होठों को थपथपाएं जिसके बाद फिर लिपस्टिक का एक कोट होठों पर लगाएं जिससे उनकी ख्ूाबसूरती बढ़ जाएगी होठों को लस्टर लुक देने के लिए आप लिप ग्लॉस यूज करें इसके साथ.साथ शिमर हाइलाइटर को अपनी उंगली के पोर पर लेकर होंठों के बाहरी कोनों पर लगाएं इसके अलावा ध्यान रखें की अगर त्वचा व्हीटिश है तो मीडियम टोंस.पिंक, बेज, पेल पीच व ऑरेंज रंग का चुनाव करें