लाइफस्टाइल डेस्क। पूरी दुनिया में कई लाखों करोड़ों जीव है, जिनमें से कुछ हमारे लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे किसानों का मित्र भी कहा जाता है। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि केंचुआ को किसानों का मित्र कहा जाता है। बता दे की केंचुए ये मिट्टी को एक प्रकार से जोतकर किसानों के लिए उपजाऊ बनाते हैं। जिस भूमि पर केंचुए रहते है वहां की मिट्टी पोली हो जाती है, जिससे पानी और हवा पृथ्वी के भीतर सुगमता से प्रवेश कर सकती है। इस प्रकार केंचुए हल के समान कार्य करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मिट्टी केंचुओं के पाचन आंग से होकर आती है, इसलिए इसमें नाइट्रोजन युक्त पदार्थ भी मिल जाते हैं और यह खाद का कार्य करती है।

Related News