इतना गरीब है ये देश जहां घास फूस टिड्डी खा कर लोग कर रहे गुजारा
अफ्रीकी देश मैडागास्कर में लोगों पर कोरोना के साथ सुखे की दोहरी मार पड़ी है। इसलिए यहां पर रहने वाले हजारों लोग जंगली पत्तियां और टिड्डे खाकर भूख मिटाने को मजबूर हैं। सूखा पड़ने के कारण यहां की फसल बर्बाद हो चुकी हैं, जिससे लोग भुखमरी की कगार पर हैं।
संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के सीनियर डायरेक्टर अमेर दाऊदी ने इस बात के लिए चेताया है कि मलागसी में बच्चों की जिंदगियां खतरे में हैं। 5 साल और इस से कम उम्र के बच्चे कुपोषण का शिकार हैं और ये चिंताजनक आंकड़े पर पहुंच गया है।
अमेर दाऊदी ने संयुक्त राष्ट्र को बताया कि वो ऐसे कई गांवों में गए थे। लोग कैक्टस के कच्चे फल, जंगली पत्तियां और टिड्डे खाने को मजबूर हैं।मैडागास्कर के दक्षिणी इलाके सूखा पड़ने से काफी प्रभावित हैं और यहां बेहद खतरा है। क्योंकि दुनिया में पहले ऐसे हालात उन्होंने कहीं नहीं देखे।
मैडागास्कर दुनिया के गरीब देशों में से एक है। मैडागास्कर में बच्चे हो या बूढ़े या फिर महिला हो या पुरुष सभी लोग एक समान कपड़े पहनते हैं।