कुछ चीजें खाने-पीने में जितनी स्वादिष्ट लगती हैं, लेकिन इन्हे बनाने की प्रक्रिया उतनी ही बुरी होती है। यकीन नहीं होता तो ब्लैक आइवरी ब्लैंड नाम की इस कॉफी के बनाने के तरीके और उसमें इस्तेमाल की गई चीजों के बारे में जान लीजिए। इस कॉफी में ऐसी चीजें है जिसके बारे में सुनकर शायद ही इसे कोई खरीदे लेकिन फिर भी जरूरत से ज्यादा महंगी होने के बाद भी लोगों की पसंद बनी हुई है।

ब्लैक आइवरी ब्लेंड दुनिया की सबसे महगीं कॉफी में से एक है। इस कॉफी को हाथी की पॉटी में से निकाला जाता है। इसके लिए पहले थाई हाथियों को कॉफी की फली खिलाई जाती है।

हाथी कच्ची फलियां खाते हैं, फिर इन्हे पचाने के बाद जब वे पॉटी करते हैं तो। इस लीद में कॉफी के बीजों को ढूंढा जाता है। फिर इन बीजों को धूप में सुखाया जाता है और फिर पीसा जाता है।

इस कॉफी की कीमत 1100 डॉलर है यानी 67000 रुपए। यह दुनिया की सबसे महंगी कॉफी में से एक है आपको बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी कॉफी लूवक भी जानवर की पॉटी से ही तैयार होती है।

Related News