Rochak: बेहद अनोखी होती है यह तितली, आधी नर और होती है आधी मादा
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में तितलियों की कई प्रजातियां मौजूद है जिनमें से कई प्रजातियां बेहद खूबसूरत और आकर्षक दिखाई देती है। दोस्तों तितली की कुछ प्रजातियां ऐसी भी है, जो अपनी खास और रोचक खूबी के कारण जानी जाती है। आज हम आपको तितली की एक ऐसी ही अनोखी प्रजाति के बारे में बताने जा रहे है, जो अपनी खास खूबी के कारण पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। दोस्तों गाइनैंड्रोमोरफ़ प्रजाति की तितली आधी नर और आधी मादा होती है, जिसे दुनिया में बेहद खास और अनोखा बनाता है।