Rochak: अनोखी खूबी के लिए चर्चित है यह तितली, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में इंसान और जानवरों के साथ साथ कीड़े मकोड़ों की भी कई प्रजातियां है। दोस्तों हम आपको बता दें कि दुनिया में अलग-अलग प्रजातियों की तितलियां मौजूद है जिनमें से कई तितलियां बेहद खूबसूरत और मनमोहक नजर आती है। आज हम आपको एक ऐसी ही तितली के बारे में बताने जा रहे है, जो अपनी एक खास खूबी के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है। जानकारी के लिए हम आपको बता दे की Atlas moth प्रजाति की तितली के पंख हुबहू एक सांप की तरह दिखाई देते हैं जिसके कारण इसे दुनिया में खास पहचान दी जाती है। दोस्तो इस तितली की पंखों की चौड़ाई स्काई 24 सेंटीमीटर तक होती है।