भारतीय इतिहास की ये खूबसूरत स्त्री जिसने सुंदरता की वजह से गवाई अपनी जान
भारत का इतिहास काफी गहरा और पुराना है, और इसमें कई राजा और रानियों का जिक्र है। जिन्होंने यहां शासन किया है, और कई बार देश की रक्षा भी की है। लेकिन आज हम बात करेंगे भारत इतिहास के खूबसूरत रानी के बारे में। आज हम आपको उस रानी के बारे में बताएँगे जिसे पाने के लिए राजाओं के बीच काफी युद्ध हुए, और हर कोई इस रानी के साथ समय बिताना चाहता था।
रानी पद्मावती को कौन नहीं जानता है। कहते है रानी दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत थी जिसके कारण अलाउद्दीन खिलजी इन्हें पाना चाहते थे । वे एक वीर क्षत्राणी रानी थी जो अलाउद्दीन खिलजी से बचने के लिए हजारों स्त्रियों समेत जलते हुए अग्नि कुंड में कूद गई थी।
ये कहानी एक ऐसी रानी की है जिन्होंने अपने राज की मान मर्यादा को बचने के लिए जौहर दे दिया था। आज भी उनके जौहर को याद कर के हिंदुस्तान की लाखों करोड़ों महिलाएं उनकी वीर गाथा की तारीफ़ करती है।