लाइफस्टाइल डेस्क। प्रकृति ने दुनिया में सैकड़ों तरह के पेड़ पौधे, फूल और कई तरह की वनस्पति दी है जिनका इस्तेमाल हम अपने रोजमर्रा के कार्यों में करते हैं। दोस्तों आज हम आपको प्रकृति की ही देन एक ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पलक झपकते ही किसी भी इंसान की जान ले सकता है। दोस्तों इस फूल के पौधे को दुनिया का सबसे जहरीला पौधा भी कहा जाता है। दोस्तों आज हम एकोनिटम के बारे में बात कर रहे हैं जिसे भेड़िए का दुश्मन, शैतान की हेलमेट और क्वीन ऑफ प्वायजन्स के नामों से भी जाना जाता है जो इसे इसके जहरीले पन की वजह से मिलेे है। दोस्तों जानकारी के लिए बता दें कि एकोनिटम को दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा कहा जाता है, क्योंकि ये हार्ट की गति को धीमा कर देता है जिससे किसी भी इंसान की मौत हो जाती है। दोस्तों बता दें कि इस पौधे के फूल के साथ-साथ इसकी जड़ और पत्तों में भी न्यूरोटॉक्सिन होता हैं, जो किसी भी इंसान की जान ले सकता है।

Related News