गणगौर मुख्य रूप से राजस्थान का पर्व है। जो हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया को आता है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के कुछ इलाकों में भी ये त्योहार मनाया जाता है। वैसे त्यौहार में सोहल श्रृंगार बहुत खास है और मेहँदी सबसे खास होती है। वैसे अभी सावन का महीना है ऐसे में मेहंदी का रंग जितना जरूरी होता है उतनी ही उसकी डिजाइन भी। अगर आप गणगौर में कुछ खूबसूरत डिजाइन की मेहँदी लगवाना चाहते है तो आप यह से डिजाइन सेलेक्ट करे, आइए कुछ खास डिजाइन देखते है जो इस समय ट्रेंड में हैं,,,


अरेबिक मेहंदी स्टाइल से अलग यह पूरे हथेली में मेहंदी लगाने का स्टाइल है। इसमें भी बहुत भरा हुआ डिजाइन न होकर खुला-खुला डिजाइन ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

मेहंदी का यह स्टाइल आम तौर पर दुल्हन अधिक पसंद करती हैं। लेकिन आप इसे राखी में अपने खूबसूरत हाथ पर लगा सकती है। तो तैयार रहे आने वाले राखी के लिए इस डिजाइन की मेहँदी लगाने को।

Related News