फटी एड़ियों को मुलायम बना देगा दही और केले का ये आयुर्वेदिक नुस्खा, पहन सकेगी मनपसंद सैंडल
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर महिलाएं तरह तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है, क्योंकि फटी एड़ियों की वजह से कई बार उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है साथ ही फटी एड़ियों की वजह से अक्सर महिलाओं को अपने मनपसंद सैंडल पहनने में भी परेशानी होती है। कई बार फटी एडियो से खून आना भी शुरू हो जाते हैं, जिस वजह से चलने फिरने में भी दर्द का एहसास होता है। तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी फटी एड़ियों की समस्या में महिलाओं को फायदा दिखाई नहीं देता है। आयुर्वेद में फटी एड़ियों से छुटकारा पाने की देसी और अचूक तरीके बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से केले और दही का एक अचूक उपाय बताने जा रहे हैं। दोस्तों जानकारी के लिए बता दे की दही में लैक्टिक एसिड, अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है जो कि फटी एड़ियों की मृत त्वचा को ठीक कर उन्हें मुलायम बनाता है, साथ ही केला हमारी स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए एक कप दही को गुनगुना गर्म करें और इसमें एक पका हुआ केला (मेश किया हुआ), एक चम्मच चीनी और कुछ बूंदे लैवंडर और टी ट्री ऑयल की मिलाकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब अपने पांव की एड़ियों को हल्के गुनगुने पानी से धोकर साफ करने के बाद इस पेस्ट को लगा करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें। 1 घंटे बाद दोबारा अपने पावों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार करने से फटी एड़िया सही हो जाएगी साथ ही पैर मुलायम और खूबसूरत हो जाएंगे।