Third Covid Wave: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए डॉक्टर गुलेरिया ने बताए 3 मंत्र
एम्स डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि डेल्टा वेरिएंट खतरे की घंटी है या नहीं, अभी इस बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। उन्होंने तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए नियमों का पालन, निगरानी और तेजी से वैक्सीनेशन के 3 'मंत्र' दिए।
एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने यह भी बताया कि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन कब तक उपलब्ध हो सकती है क्योंकि तीसरी लहर में बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका भी जताई जा रही है।
डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, 'तीसरी लहर हमारे हाथ में हैं। अगर हम इसे आने से रोकना चाहते हैं तो हमें 2-3 चीजों को करना चाहिए। पहली यह कि हमें सख्ती से कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर का पालन करना चाहिए। जब केस कम हो रहे हैं तो हमें उसी गलती को नहीं दोहराना चाहिए,अगर हम मास्क पहनते हैं, फीजिकल डिस्टेंस का पालन करते हैं, हाथ धोते हैं, भीड़ लगाने से बचते हैं तो कोई भी वेरिएंट फैल नहीं पाएगा।'