इंटरनेट डेस्क: प्यार का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है जिसे अपना प्यार इस जिंदगी में मिल जाए तो उनके लिए इस जिंदगी की खुशियां दुगुनी हो जाती है पर आज का समय मार्डन हो गया है आसानी से किसी को अपना प्यार नहीं मिलता है कई लोग बहुत सारी कोशिशों करने के बाद भी उन्हे अपना नहीं बना पाते है और कई लोग पलभर उन्हे जिंदगी को बेहद अटूट रिश्ता उनसे जोड़ लेते है इसके पीछे कई कारण होते है आज के समय में कई लड़किया बेहद तेत तर्रार होती और मार्डन होती है तो कई लड़कियां ऐसी भी है जो शर्मिली स्वभाव की होती है ऐसे में अगर कोई लडक़ा शर्मिली लडक़ी के प्यार में पड़ जाए तो उन्हे अपना बनाने में उन्हे बेहद समय लग जाता है ऐसे में अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आज कुछ बातों का खास ध्यान रखकर उनका दिल जीत सकते है जी हां किस तरह वो हम बताएंगे


दरअसल शर्मीली लड़कियां में सबसे अच्छी खूबी होती है की वह खुद को एक सीमित दायरे में रखने पसंद करती है ऐसे में इन लड़कियों के न अधिक दोस्त होते है और न ही बॉयफ्रेंड बनाना इन्हे पसंद होता है इस तरह की लड़किया किसी से खुलकर बात करने या हंसी.मजाक करने में भी शर्मा जाती है तो कई लड़किया ग्रूप में रहने के बाद भी एसहज महसूस करने लगती हैअब उन्हें अपने दिल की बात कैसे कहे लडक़ों के लिए ये बहुत बड़ी परेशानी होती है ऐसे में आपकों बतादें की शर्मिली लड़कियां एक कम्फर्टेबल जोन बहुत पसंद करती है अगर आप उन्हे प्यार करने लगे है तो एक समित दायरे में रहकर उनसे बात करने की कोशिश करे वैसे भी प्यार का इजहार करने में कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए


अगर आपकों लगता है की लड़कियां तारीफ करने से जल्दी आकर्षित होती है तो ये बात हर जगह कामयाब नहीं हो सकती है क्योंकि इस तरह की लड़कियां जिन्हे अच्छी तरह से जानती है उन्हीं पर ही विश्वास करती है, सिर्फ उन्ही लोगों से अपनी तारीफ सुनना उन्हे पसंद होता है ऐसे में जब भी आप उनसे मिले उनकी तारीफ करने के बजाय सबसे पहले उन्हे समझने की कोशिश करें

Related News