लाखों सालों तक जीवित रहते है ये वायरस और फिर ऐसे सक्रीय हो जाते है, जानने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट
चीन के वुहान शहर से जिस कोरोना वायरस की शुरुआत हुई उसका प्रकोप पूरी दुनिया में जारी हैं, आपको बता दे कुछ दिनों से चीन में कोरोना संक्रमण से जुड़े कोई भी मामला सामने नहीं आया था लेकिन फिर से 9 लोगों मृत्यु हुई है और 39 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इसलिए इस वायरस को गंभीरता से लेने की ज़रुरत हैं।
Oneindia.com की हिंदी वेबसाइट पर छपी एक खबर के अनुसार कोई भी वायरस हो उनकी आयु लाखों सालों की होती है, वह प्रकृति में कही सोया हुआ होता हैं, उसकी कमजोरी यह है कि वह खुद से प्रजनन नहीं कर सकता हैं,किसी जिंदा सेल यह कोशिका के संपर्क में आने के बाद वह उसे अपने साथ जोड़ देता है और उसके बाद प्रजनन करता है और लाखों वायरस पैदा करता हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कोरोना वायरस सदियों से कहीं सोया हुआ था और चीन में किसी जानवर शायद चमगादड़ की कोशिका से उसका मिलन हो गया और चमगादड़ जरिए इंसानों में वह आ गया, यह वायरस दुनिया के लिए नया होने के कारण इसका मुकाबला करने का कोई तरीका समझ में नहीं आ रहा है नतीजन पूरी दुनिया में इस वायरस ने तबाही मचाई हुई हैं।