ठंड का मौसम आते ही हर घर में वैसलीन का डब्बा दखता है क्युकी ये न फटे होठों को मुलायम बनाती है, और त्वचा को सॉफ्ट रखता है लेकिन इसके कई और भी फायदे हैं। ठंवैसलीन के बारे में तो लगभग सभी जानते हैं। स्किन और होंठो के लिए वैसलीन बहुत जरुरी है वो भी सर्दी के मौसम में आज हम आपको इसके फायदे बताने जा रहे है।


1. यह स्किन को रूखेपन से बचाता है और सॉफ्ट और नरम बनाये रखता है। चमकदार त्वचा पाने के लिए यह एक बहुत ही आसान और बजट के अनुसार बहुत ही अच्छा तरीका है।

2. अगर आप अपनी पलकों को लम्बी दिखाना चाहते है तो पलकों पर वैसलीन लगाए इससे पलके चमकदार दिखेंगी।

3. होंठों पर वैसलीन का उपयोग फटे होंठों से निजात दिलाता है, साथ ही इसे स्ट्रॉबेरी या किसी अन्य फल के गूदे के साथ मिक्स करके आप घर पर ही नेचुरल लिपबाम तैयार कर सकते हैं, जो आपके होंठों को कोमल और गुलाबी बनाए रखने में मदद करेगा।


वैसलीन बालो के लिए भी बहुत अच्छा आप इसे बालों में लगाएंगे तो इससे बल मजबूत और चमकदार बनेगे।

Related News