साड़ी हो या लहंगा ब्लाउज में ये ट्रेंडी डिजाइन लड़कियों के बीच हो रहे पॉपुलर
इंटरनेट डेस्क। साड़ी का ट्रेंड हमेशा से रहा है, बदलता तो सिर्फ इसको बांधने का तरीका है। साड़ी के साथ खूबसूरत सा ब्लाउज भी आपके लुक ग्लैमरस बना देता है। शियर से लेकर ट्रांसपेरेंट ब्लाउज आप अपनी प्लेन, सिंपल, ट्रेडिशनल या फिर डिजाइनर साड़ी के साथ पहन सकती हैं जो आपके साड़ी लुक को ग्लैमरस बना देंगे। किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए ब्लाउज का यह पैटर्न चूज कर सकती है।
शादी का फंक्शन हो या किसी खास फ्रेंड की पार्टी इन मौकों पर खासतौर पर महिलाएं और लड़कियों सबसे ज्याद साड़ी वियर करना ही पसंद करती है, जिससे उनका पार्टी और वेडिंग लुक बेहद खूबसूरत नजर आए। पार्टी लुक और वेडिंग लुक तभी खूबसूरत नजर आता है जब आपके स्टाइलिश या सिंपल साड़ी पर उसका ब्लाउज भी अट्रैक्टिव हों, जिससे आप बेहद खूबसूरत नजर आ सके।
इस तरह के ब्लाउज बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देता है। इसमें आप चाहे तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज को क्रॉप टॉप के साथ कंबाइंड करके भी वियर कर सकती है। क्रॉप टॉप के तरह ही आप इन्हे फ्लोई फैब्रिक, प्रिंट और कलर्स के साथ मिक्स एंड मैच करके भी पहन सकते हैं।
आजकल हॉल्टर नेक ब्लाउज भी बहुत सी लड़कियों पसंद कर रही है। इस तरह के डिजाइन को् लहंगा साड़ी के साथ यह ब्लाउज बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देते है। ऐसे में आपकी साड़ी या लहंगा सिंपल है तो आप उसे हैवी दिखाने के लिए हैवी वर्क वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी करें। इसके अलावा आप पार्टी में ग्लैमरस लुक चाहते है तो इस समय बैकलेस ब्लाउज का क्रेज भी देखने को मिल रहा है।