ब्यूटी डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़किया अपने चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ अपने हाथ पैरों की खूबसूरती का भी खास ख्याल रखती है जिससे वहर जगह से परफेक्ट नजर आ सके खूबसूरत नेल्स भी आपकी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा देते है ऐसे में आजकल की लड़़कियों को नेल्स आर्ट बेहद पसंद आ रहे है वैसे भी नेल्स को खूबसूरत बनाने के कई तरीके होते हैं जिन्हे लड़किया इस्तेमाल करती नजर आती है पर आज हम आपकों उनसे भी बढ़ृकर कुछ खास उपाए बताएंगे जिससे आपके नेल्स और भी ज्याद सुंदर नजर आएंगे आइए जानते है किस तरह.


अगर आप अपने नेल्स को खूबसूरत रखना चाहते है तो आप लाइलैक से प्यार करना सीख लें यानी के आप सादगीभरे लुक के लिए अपने नाख़ूनों को छोटा रखें जो और गोल आकार में उन्हे शेप दें इसके अलावा आप किसी भी तीन नाख़ून पर फ़ीका लाइलैक ग्लॉसी नेल पॉलिश लगा लें बाकी दो नेल्स पर लाइलैक का गहरा शेड लगा लें इसके ऊपर से मैटिफ़ाइंग कोट लगाए जिसे ये गहरे शेड्स को मैट करें इसके बाद निचले हिस्से यानी नेल बेड के कऱीब सतरंगी चमक लिए सिल्वर ज्वेलरी चिपका लें जिससे वह बेहद खूबसूरत नजर आएंगे


इसी तरह आप वॉर्म शेड्स का भी इस्तेमाल करके भी उन्हे खूबसूरत लुक दे सकते है सबसे पहले आप नाख़ूनों पर बेस कोट लगाए अब तीन नाख़ूनों पर ऑरेंज शेड लगा लें और किसी एक पर पर्पल का वॉर्म शेड लगा लें अब बची हुई एक उंगली पर सफ़ेद नेल पेंट का ही इस्तेमाल करें आप नेल बेड के कऱीब ख़ूबसूरत बारीक़ एम्बेलिश्मेंट्स चिपकाएं जो नेल्स की ख्ूाबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है अब आप नाख़ूनों को टॉप कोट से फ़िनिश करें जिससे न केवल एम्बेलिश्मेंट अपनी जगह पर बना रहेगा, बल्कि नाख़ून चमकदार भी रहेंगे इनके अलावा आप रंगीन पोल्का डॉट्स से भी अपने नेल्स को खूबसूरत बना सकती है इसके लिए आप रिंग फ़िंगर को छोडक़र बाक़ी सभी नाख़ूनों पर पेस्टल बेबी ब्लू या सी.ग्रीन शेड का इस्तेमाल करें

Related News