आज की इस तेज़ ज़िन्दगी में दस में से हर तीसरा व्यक्ति दिल से जुड़ी किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं. भारत की 1.27 करोड़ की आबादी में से लगभग 45लाख व्यक्ति दिल की बीमारी या दिल के दौरें से मर जाते हैं.

दिल के दौरे जिसे स्ट्रोक भी कहा जाता हैं, को हम अपनी नियमित दिनचर्या से तो दूर कर ही सकते हैं लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति होती हैं कि हम यह समझ ही नहीं पाते कि यह लक्षण दिल का दौरें का हैं न कि शरीर में अचानक उत्त्पन्न हुई कोई और बीमारी.


आज हम आप को स्ट्रोक आने के पहले कुछ ऐसे लक्षण बताएँगे जिससे आप समझ पाएंगे कि यह शरीर की कोई और बीमारी नहीं बल्कि दिल का दौरा हैं.

1 ज़ुबान लड़खड़ाना-

जब भी ऐसी कोई परिस्थिति आती हैं तो सबसे पहले इसका असर व्यक्ति की ज़ुबान पर होता हैं. बात करते करते उस व्यक्ति की ज़ुबान बात करने में फ़सने लगती हैं.

2 तेज़ सर दर्द-

दिल के दौरें के पहले अक्सर यह देखा गया हैं कि व्यक्ति को सर में तेज़ दर्द होता हैं और कभी कभी यह दर्द इतना अधिक हो जाता हैं कि माईग्रेन की स्थिति बनने लगती हैं.

3 नज़र धुंधली होना-

ऐसी स्थिति में नज़रों कमज़ोर होने लगती हैं और सब कुछ धुंधला दिखने लगता हैं.

4 अधिक पसीना आना-

रक्तचाप तीव्र हो जाने के कारण शरीर के भीतर का तापमान बढ़ जाता है और जिसका परिणाम यह होता है कि बहुत अधिक पसीना आता हैं.

5 शरीर सुन्न होना-

स्ट्रोक की स्थिति में शरीर के बाएँ हिस्से पर सर्वाधिक असर होता हैं. इसकी वजह यह हैं कि हृदय शरीर के बाएँ हिस्से में होता हैं जिससे शरीर सुन्न होने लगता हैं.

Related News