आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देंगे ये स्टाइलिश शूज और मैचिंग हैंड बैग
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
जब महिलाओं को पार्टी या किसी फंक्शन में जाना होता है तो उन्हें अपनी ड्रेस के साथ बिना मैचिंग एसेसरीज, फुटवियर के ड्रेस खिलती ही नहीं है, साथ ही यह बात भी सच है कि अगर आप अपने ड्रेसिंग के हिसाब से मैचिंग हैंडबैग कैरी करते हैं तो ये आपके लुक में चार चाँद लगा देंगें। हम आपको आज कुछ ऐसे ही हैंड बैग के बारे में बता रहे हैं।
अगर सुंदर ऑउटफिट मेकअप और गहनों के साथ मैचिंग पर्स न हो तो सारी खूबसूरती धरी रह जाती है। पर्स या बैग आज के युग में सिर्फ सुंदर दिखने का जारिया ही नहीं स्टेटस सिंबल भी है। इसी को देखते हुए आज हम मैचिंग फैंसी हैंड बैग लेकर आये है।
ये शानदार शानदार बेहद खूबसूरत और यूनिक हैंड बैग। इस हैंड बैग के साथ मैचिंग शूज भी है जो बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है। ये ब्लू कलर का फैंसी हैंड बैग और साथ ही मैचिंग स्टाइलिश शूज, आप किसी गाउन के साथ कैरी कर सकती है।