समर मौसम में आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएंगे ये स्टाइलिश ब्लाउज
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके लेकिन मौसम के अनुसार आउटफिट में भी बदलाव करना बेहद जरूरी है जिससे मौसम के अनुसार कूल कूल बने रह सके इस समय समर मौसम चल रहा है जिसमें ज्यादातर लड़किया लाइट कपड़े ही पहनना पसंद करती है जिसमें टे्रडिशनल लुक के लिए साड़ी ही हर मौके पर आपके लुक को और भी ज्याद अटै्रक्टिव बनाने में मदद करती है लेकिन कई बार ब्लाउज के कारण गर्मी का सामना भी करना पड़ता है
एक तरफ गर्मी और दूसरी तरफ पसीने के कारण उनमें कंफ् र्ट होना मुश्किल हो जाता है ऐसे में आप गर्मी के मौसम में कुछ ऐसे ब्लाउज अपना सकती हैं जो आपके लुक को स्टाइलिश भी बनाते हैं और गर्मी से भी बचा कर भी रखती है
इन दिनों मॉर्केट में कई डिजाइनर साडियों के प्रिंट आ गए है ऐसे में साडियों पर ब्लाउज एकदम परफेक्ट तरीकें से पहना गया हो तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग ही जाते है अगर आप किसी खास मौके पर जा रही है तो इस समर मौसम में आप हैवी साड़ी की जगह सिम्पल पर उसमें वर्क किया हुआ कैरी कर सकते है इसके अलावा ब्लाउज आपकी बॉडी के अनुसार चुने जैसे अगर आपका पतला फिगर है तो आपकी बॉडी कैसा भी ब्लाउज अच्छा लग सकता है आप नूडल स्ट्रैप्स, कोरसेट स्टाइल, हाल्टर नेक से लेकर लॉन्ग स्लीव्स वाले ब्लाउज़ इस सीजन में आसानी से पहन सकती है
इसी तरह जिन महिलाओं के कंधे चौडे है तो उन्हें बॉर्डर नेकलाइस वाले ब्लाउज ट्राई करने चाहिए यहीं नहीं आप पतली स्ट्रेप वाले ब्लाउज भी पहन सकती है आउटिंग के दौरान आप प्लेन सिंपल ब्लाउज पहन सकती है हल्के कपड़े जैसे जॉर्जेट, क्रेप और साटिन वाले ब्लाउज आपकों इस मौसम में कूल कूल रखेंगे इसके अलाव जिन महिलाओं के ब्रेस्ट छोटे है तो उन्हे हाल्ट्रर नेक, हाई नेक या कॉलर नेक वाले ब्लाउज पहनने चाहिए इसके अलावा आप इस समर मौसम में वैल्वेट, टस्सर सिल्क और ब्रोकेड के ब्लाउज़ भी ट्राई कर सकती है