आंखों को और भी ज्याद सुंदर बनाते है ये खास टिप्स, पार्टी में जाने से पहले जरूर करें ये काम
लाइफस्टाइल डेस्क: चेहरे की खूबसूरती के साथ आंखों की खूबसूरती का भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है जिससे हर मौके पर सुंदर ही नहीं बल्कि आप और भी ज्याद स्टाइलिश नजर आ सके वैसे भी आंख हमारी ख्ूाबसूरती का बेहद अहम हिस्सा माना गया है वहीं आंखे चेहरे कि रूपता व सुरंदता को निहारने में सबसे अहम भूमिका भी निभाती है आज के समय में ज्यादातर लड़किया अपनी आंखों को नया लुक देने के लिए कई तरह के उपाए करती रहती है मैकअप के समय भी आंखों का खास ध्यान रखती है पर फिर भी कई लड़कियां अपनी आंखों की खूबसूरती को लेकर थोड़ा परेशान रहती है ऐसे में अगर आप आई शैड़ो के सही प्रयोग करें तो आप आंखों को और भी ज्याद खूबसूरत बना सकते है इनके अलावा आई लाइनर भी आपकी आँखों को सुंदर बनाता है आइए जानते है
अगर आप किसी खास मौके पर जा रहे है तो आपकों बतादें की ब्राइट शेड्स के आईशैडो लगाने से आंखें देखने में बड़ी अच्छी लगती हैं जबकि डार्क शेड्स के आईशैडो आंखों को गहराई एवं सही आयाम प्रदान करने में मदद करती है अगर आप किसी खास नाइट पार्टी का प्लान बना रहे है और जाने की तैयारी कर रहे है तो आप रात के समय डार्क व ब्राइट शेड्स के आईशैडो लगाए
ऐसे में अगर आईशैडो में दो.तीन शेड्स मिला कर लगाएंगे तो इससे आंखें अधिक खूबसूरत नजर आएंगी जिससे आपका पार्टी लुक सबसे यूनिक लगेगा यहीं नहीं आपकों बतादें की एक समय में दो या तीन रंगों के आईशैडो का इस्तेमाल करने से लुक और भी अधिक ड्रामैटिक लगता है, लेकिन इस दौरान ध्यान रखें की इन्हे आंखों से फैलने ना दें