गर्मी के मौसम में अपनाए ये खास फेशियल, त्वचा पर रहेगी ठंडक
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत रहना चाहता है पर मौसम के बदलाव के साथ साथ त्वचा का खास ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है ऐसे में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है जिसमें स्किन की खास केयर की जरूरत होती है इस मौसम में स्किन में रूखापन आने लगता है बाहरी वातावरण और धूल मिट्टी के कारण चेहरे पर गंदगी जमा होने के कारण खूबसूरती पर दाग लग जाता है पर इसके लिए उपाए भी करते है पर इनसे ज्याद फायदा नहीं मिलता है इसलिए आज हम आपकों गर्मी के मौसम में आपके चेहरे को खूबसूरत कैसे रखा जाए उसके आसान टिप्स के बारे में बताएंगे
आजकल की लड़किया चेहरे पर गजब का निखार लाने के लिए फेशियल का इस्तेमाल करती है पर ये अगर स्किन के हिसाब से न हो तो इसके साइड इफेक्ट होने लगते हैं ऐसे में आप इस मौसम में बर्फ का इस्तेमाल भी कर सकते है जो बहुत फायदेमंद होता है तो वहीं, आइस.क्यूब फेशल आपके चेहरे के लिए बहुत अच्छा फेशियल माना जाता है सबसे पहले आप खीरे के रस, शहद और नींबू के रस को आपस में मिलाकर आइस ट्रे में जमाएं अब आप हल्के हाथों से तीन से पांच मिनट तक चेहरे पर लगा लें करीब पांच मिनट तक छोड़ दें उसके बाद चेहरे को धोएं
इसी तरह आप सी.वीड फेशल का इस्तेमाल भी कर सकते है जो बहुत अच्छा होता है ये स्किन को अंदर से साफ और चमकदार बनाते हैं, क्योंकि इसमें कई विटामिन और मिनरल्स के गुण होते है
इस मौसम में आप अरोमाथेरेपी फेशल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे चेहरे में निखार आता है साथ ही चेहरे में मौजूद जहरीलों पदार्थों को बाहर करता है, जिसकी वजह से चेहरा पर गजब का निखार आने लगता है अगर आपकी त्वचा ऑइली है तो आप पर्ल और सिल्वर फेशल यूज करें इससे चेहरा ग्लो आता है