गणगौर पर्व पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगी राजस्थान की ये साडिय़ां, देखे डिजाइन
लाइफस्टाइल डेस्क : होली से शुरू होने वाले गणगौर पर्व की रौनक धीरे धीरे ओर बढऩे वाले है क्योंकि मुख्य पर्व अब नजदिक आने वाला है ऐसे मे महिलाएं गणगौर पर्व के आने से पहले हर एक चीज की खास तैयारी करती है इस दौरान वह खूब सजती हैं गणगौर का पर्व भारत के कई शहरों में मनाया जाता है खासतौर पर इस पर्व की ज्याद रौनक राजस्थान में देखी जाती है महिलाओं के इस खास पर्व पर मार्केट में भी कई तरह के लेटेस्ट आउटफिट आने लग गए है
ऐसें में एक तरफ शहरों में गणगौर पूजा की रौनक जोरों शोरों से देखने को मिलती है तो वहीं गणगौर पूजा के आखिरी दिन महिलाएं पूरी 16 श्रृंगार में नजर आती है ऐसे में इस खास पर्व के दिन महिलाएं खूबसूरत डिजाइनर साडियों को पहनना ज्याद पसंद करती है खासकर जयपुर की बेहतरीन साडिय़ां पहनना महिलाओं को बेहद पसंद आता है तो वहीं जोधपुर में महिलाएं लहंगे में ज्याद नजर आती है ऐसे में आप इस पर्व पर अपने लुक में बदलाव करके खूबसूरत नजर आ सकते है आइए जानते है किस तरह.वैसे आपकों बतादें की राजस्थान के खूबसूरत शहर जयपुर की साडिय़ा ही नहीं बल्कि महिलाओं के और भी कई परिधान देश विदेश में बहुत मशूहर है इस शहर की बंधीज की साडिय़ा बेहद फेमस है ऐसे में आप इस गणगौर पूजा के समय इन्हे पहन सकती है
इन साडिय़ों में कई वैराइटी भी मार्केट में उपलब्ध है वैसे आपकों बतादें की इन्हें धागों से बांध कर रखा जाता है जिसमें खुलने पर ये केवल 2 मीटर की ही नजर आती है लेकिन जब आप इसे प्रेस करते है तब ये आम साडिय़ों की तरह बन जाती है यहीं नहीं इनमें आपकों कई आकर्षक रंगों के प्रिंट भी मिल जाएंगे जो खूबसूरत लगते है जिसे आप इस गणगौर पर्व पर आसानी से पहनकर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैइस समय ब्लॉक प्रिंट साडिय़ा जो कॉटन के कपड़ों पर प्रिंट की जाती है टें्रड में है तो वहीं सुपरनेट साडिय़ां भी महिलाओं की पसंद से कभी बाहर नहीं होती है ये रेश्मी धागों से तैयार होती हैं जिसमें हैवी बॉर्डर, लाइट बॉर्डर, गोटा पत्ती वर्क होता है जो इस साड़ी को और भी ज्याद आकर्षक बना देती है