चॉकलेट के बाद ये कंपनी बेच रही ऊंटनी का दूध
आज तक आप ब्रांड के बिस्किट ,चॉकलेट, गाय का दूध तो मिलते देखा ही होगा। लेकिन अपने कभी किसी ब्रांड से ऊंटनी का दूध मिलते नहीं देखा होगा।
लेकिन अब आप ब्रांड से ऊंटनी का दूध भी खरीद सकते है। आपको बता दे कि प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने पहली बार गुजरात में गांधीनगर, अहमदाबाद और कच्छ में ऊंटनी के दूध को बाजार में लाया है। जानकारी के अनुसार इस डेयरी कंपनी ने इस दूध को कच्छ क्षेत्र से प्राप्त किया है.
अब आप ऊंटनी के दूध को बाजार में दूध 50 रुपये की कीमत पर 500 मिलीलीटर की पीईटी बोतलों में लें सकेंगे। लेकिन इसे ठंडा रखने की जरूरत होगी। इसके साथ ही इस दूध को आप तीन दिन तक यूज कर सकते है।
इस तरह मिला ये आइडिया -
डेयरी कंपनी ने इस दूध की सबसे पहले चॉकलेट मार्केट में पेश की थी जिसे ग्राहकों की काफ़ी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
कंपनी ने इसके फायदे भी बताए है कि ऊंटनी का दूध पचने में आसान होता है। इसके कई लाभ होने के साथ - साथ यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।
कंननी ने बताया इसमें इंसुलिन जैसे प्रोटीन अधिक मात्रा है जिससे यह मधुमेह के व्यक्तियों के लिए सेहतमंद रहता है। इसके साथ ही इस दूध से अपने मस्तिष्क का विकास होता है। इसके नियमित सेवन करने वाले बच्चों का मस्तिष्क सामान्य बच्चों की तुलना में तेजी से विकसित होता है और सामान्य बच्चे की तुलना में उसकी सोचने- समझने की शमता अच्छी होती है। इसलिए इसे हमने इस तरह बेचने का फैसला लिया गया है।